कानपुर 27नवंबर 23*गुरुनानक देव जयंती पर मोती झील प्रांगण में एक बहुत विशाल और आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कानपुर नगर से जावेद अंसारी की रिपोर्ट यूपीआजतक
श्री गुरु नानक देव जी के 555 वे परकाश उत्सव पर आज कानपुर के मोती झील प्रांगण में एक बहुत विशाल और आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया श्री गुरु सिंह सभा कानपुर नगर और अनेको सिख पंथ से संबंधित संगठनों द्वार एक विशाल कार्यक्रम मोती झील में आयुजित किया गया जिसमें श्री गुरु नानक देव जी को शीश नवाने सिख पंथ से संबंधित सभी लोग पधारे जिसमे सभी पुरुष महिलाएं हर आयु के लड़के लड़कियां और बच्चे उपस्थित रहे सभी ने श्री गुरु नानक देव जी को शीश नवा के अपनी श्रद्धा अर्पित की इस कार्यक्रम में यहां पर विशाल लंगर का आयुजन किया गया जिसमें समाज के सभी लोगो ने स्वादिष्ट लंगर छका यहां पर अनेकों शुभ कार्य किए गए जिसमे सिख पंथ के सभी लोगो ने अपना पुरा सहयोग परदान किया अनेकों कार्य सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए समाज के सभी वर्गों द्वारा हजारों लोगों ने स्वादिष्ट लंगर छका यहां पर किसी भी किस्म का कोई भेद भाव नहीं दिखा यहां पर आए सभी लोगो ने इस प्रकाश उत्सव का पुरा आनंद लिया इस शानदार कार्यक्रम को सफल बनाने में सिख पंथ के साथ शासन और प्रशासन और कानपुर नगर निगम द्वारा अपना पुरा सहयोग प्रदान किया गया
कैमरा मैन नूरूल हसन के साथ जावेद अंसारी की रिपोर्ट मोती झील प्रांगण
More Stories
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*
गाजियाबाद 27अप्रैल25 एक मुस्लिम व्यापारी का बयान*