June 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मोतिहारी3जुलाई24*मोतीझील में दो दिन पहले मिली नाबालिग लड़की के शव की पहचान,

मोतिहारी3जुलाई24*मोतीझील में दो दिन पहले मिली नाबालिग लड़की के शव की पहचान,

मोतिहारी3जुलाई24*मोतीझील में दो दिन पहले मिली नाबालिग लड़की के शव की पहचान, मां ने जताई सामूहिक रेप के बाद हत्या की आशंका*

*मोतिहारी* : पूर्वी चंपारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनरेगा पार्क के समीप 29 जून को मोतीझील से एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ था. आज सोमवार को उस शव की पहचान हो गयी. परिजनों ने कपड़े से पहचान की. एक पखवाड़ा से लड़की घर से गायब थी. लड़की की मां ने स्थानीय थाना में बेटी के अपहरण होने की आशंका जताते हुए तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया था. अब शव मिलने के बाद लड़की की मां सामूहिक बालात्कार के बाद हत्या करने की आशंका जता रही है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान हो गई है. नगर थाना में मृतका के गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी मां ने लिखाई थी. इस मामले के अनुसंधान के क्रम में दो लोगों की पहचान की गई है. फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म के बारे में पता चलेगा. घटना की जांच की जा रही है.”- *कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी*

मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुअरवा का रहने वाला एक दंपती ठेला पर फल और सब्जी बेचता है. 16 जून की रात लगभग साढ़े आठ बजे नगर थाना क्षेत्र से उनकी 14 वर्ष की नाबालिग लड़की घर से गायब हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी जब लड़की का कहीं पता नहीं चला, तो लड़की की मां ने नगर थाना में आवेदन देकर तीन नामजद और दो अज्ञात पर बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाया, मृतका की मां ने बताया कि 16 जून के रात चौक पर ठेला लगाये हुए थी. घर से बेटी का फोन आया. वह पैसे लेकर चौक पर नमकीन खरीदने गई थी. जहां एक लड़के से बात करने लगी. रात में लड़का और लड़की को बात करते देख स्थानीय लोगों ने उनसे नाम पता पूछा, तो उनदोनों ने कुछ नहीं बताया. उसके बाद कुछ लोगों ने दोनों को थप्पड़ मारा, तो दोनों वहां से भाग गए. बेटी भागकर एक घर में घुस गयी, जहां से चार लोग जबरन उसको टेम्पू में बैठाया और घर छोड़ने की बात कहते हुए लेकर चले गये।मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उन सबने ही बेटी के साथ गलत काम किया. बेटी की मौत हो गई, उसके बाद शव को नदी में फेंक दिया. मृतका की मां ने अपनी नाबालिग बेटी की मौत को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. इधर पुलिस ने इस मामले में पूर्व में ही एक आरोपित को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.