April 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मोतिहारी23अगस्त24*बिहार में 10 IAS अफसरों को मिली पोस्टिंग,श्वेता भारती बनी मोतिहारी सदर की अनुमंडल पदाधिकारी*

मोतिहारी23अगस्त24*बिहार में 10 IAS अफसरों को मिली पोस्टिंग,श्वेता भारती बनी मोतिहारी सदर की अनुमंडल पदाधिकारी*

मोतिहारी23अगस्त24*बिहार में 10 IAS अफसरों को मिली पोस्टिंग,श्वेता भारती बनी मोतिहारी सदर की अनुमंडल पदाधिकारी*

*मोतीहारी* : बिहार में 10 आईएएस अफसरों को सरकार ने पोस्टिंग दे दी है। आईएएएस गौरव कुमार को पटना सदर का एसडीओ (अनुमंडल पदाधिकारी) बनाया गया है, इसी तरह आईएएस श्रेया श्री मुजफ्फरपुर पश्चिमी की एसडीओ बनाई गई हैं। बता दें कि सभी आईएएस अधिकारियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पदस्थापना दी गई है, IAS दिव्या शक्ति को पटना के दानापुर की अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ/SDO) के पद पर पदस्थापित किया गया है, IAS श्रेया श्री को मुजफ्फरपुर पश्चिम की अनुमंडल पदाधिकारी के तौर पर पदस्थापित किया गया है, IAS पार्थ गुप्ता को अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया बनाया गया है, IAS आशीष कुमार को अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर; सारण में पोस्टिंग दी गई है, IAS किसलय कुशवाहा को वैशाली जिले के महुआ में अगले आदेश तक अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है, IAS ऋतुराज प्रताप सिंह को भागलपुर के नौगछिया में अनुमंडल पदाधिकारी का पद सौंपा गया है, IAS गौरव कुमार (आईडी नंबर- 121डी07) को पश्चिम चंपारण के बगहा में अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है, IAS काजले वैभव नितिन को नालंदा जिले में बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी के तौर पर पदस्थापना दी गई है, IAS श्वेता भारती को पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी सदर की अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है, IAS गौरव कुमार (आईडी नंबर-121डी10) को अगले आदेश तक पटना सदर का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.