मोतिहारी12अगस्त24*मोतिहारी में 150 जीविका की दीदी को पूर्वी चम्पारण को नशा मुक्त बनाने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया ।
आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण श्री सौरभ जोरवाल द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम समाहरणालय परिसर ,मोतिहारी में 150 जीविका की दीदी को पूर्वी चम्पारण को नशा मुक्त बनाने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया ।
उक्त के पश्चात जीविका की दीदी को जनजागरुकता अभियान हेतु समाहरणालय परिसर से बलुआ चौक तक निकाले गये प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
प्रभात फेरी के माध्यम से जीविका की दीदी द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया गया ।
नशा छोड़ो ,बोतल तोड़ो, घर को जोड़ो ।
जन-जन का यही पुकार ,नशा मुक्त हो बिहार ।
मद्य निषेध हितकारी है, बिटिया की बात प्यारी है ।
नशा मुक्ति से आई खुशहाली, दूर होगी सबकी बदहाली ।
गृह क्लेश और मार पिटाई, अब तो छोड़ो यह नशे की लत भाई ।
उक्त कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मुंशी सिंह महाविद्यालय एवं लक्ष्मी नारायण दूबे महाविद्यालय एवं जिले के विद्यालयों में में छात्र – छात्राओं को शपथ ग्रहण के माध्यम से नशा मुक्त पूर्वी चम्पारण बनाने का संकल्प लिया गया।
साथ ही सभी प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय परिसर में नशा मुक्ति से संबंधित शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूर्वी चम्पारण जिले को नशा से पूर्ण रूप से मुक्त कराने का आह्वान किया गया ।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समन्वयक- सोशल, जिला प्रबंधक, बुनियाद, जीविका प्रखण्ड सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar Social Welfare Department, Government of Bihar
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला व सम्भाग स्तरीय बालक/बालिका 17,19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित