September 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मोतिहारी12अगस्त24*पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग एयरफोर्स रिटायर अधिकारी ने की आत्महत्या, पैसों का था विवाद*

मोतिहारी12अगस्त24*पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग एयरफोर्स रिटायर अधिकारी ने की आत्महत्या, पैसों का था विवाद*

मोतिहारी12अगस्त24*पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग एयरफोर्स रिटायर अधिकारी ने की आत्महत्या, पैसों का था विवाद*

*- इसी साल हुए था रिटायर, रिटायरमेंट पैसे को लेकर था विवाद*

*मोतिहारी/रक्सौल:* पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल थाना क्षेत्र में एयरफोर्स मेडिकल कोर में रहे एक रिटायर्ड अधिकारी का पंखा से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. उसके पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पत्नी और ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कै कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया. मृत एयरफोर्स अधिकारी का नाम मोहम्मद शाह आलम है. उम्र करबी 38 वर्ष बतायी गयी है. रक्सौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रहने वाले थे. उनको एक बेटी और एक बेटा है. मिली जानकारी के अनुसार मो. शाह आलम इंडियन एयरफोर्स के मेडिकल कोर में पैथोलोजी विभाग में थे. इसी साल जनवरी में वह लुधियाना से रिटायर हुए थे. मृतक के ससुर,सास और पत्नी उनको फोन पर बहुत ज्यादा प्रताड़ित करते थे. शाह आलम के पॉकेट से मिले सुसाइड नोट मिला है उसमें लिखा है कि “मेरी बीवी साजिया और मेरे ससुराल की तरफ से मैं बहुत टॉर्चर किया जा रहा हूं. इससे मेरा मानसिक तनाव बहुत बढ़ गया है. मैं अब जीना नहीं चाहता हूं. मैं अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं.” सुसाइड नोट में इतना लिखने के बाद उन्होंने नीचे अपना हस्ताक्षर किया है. मृतक के भाई सगीर अंसारी ने बताया कि उसके भाई शाह आलम की पत्नी दुबई में रहती है. वहां ब्यूटीपार्लर चलाती है. सगीर अंसासी ने बताया कि भाई को रिटायरमेंट के बाद पैसा मिला था. उसके ससुराल वाले और उसकी पत्नी पैसे की मांग कर रहे थे. जबकि मेरे भाई ने अपने ससुराल वालों का घर भी बनवाया था. उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसको तलाक के लिए दबाब बनाते थे एवं जितना कमाया है, सारा पैसा हमलोगों को दो इसी सब प्रताड़ना से मेरे भाई ने आत्महत्या किया है. मृतक के नाबालिग पुत्र ने बताया कि उसके पिता सुसाइड नहीं कर सकते हैं. उसने अम्मी और नाना नानी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया.

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.