मैनपुरी21अगस्त21*जाहरवीर बाबा हिंदुओं के लिए वीर और मुस्लिमों के लिए पीर : अनिल गुरु जी महाराज
(सुघर सिंह सैफई)
मैनपुरी। राष्ट्रीय जय मां काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाह प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद अनिल गुरु जी महाराज ने किशनी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव के यहां आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर उन्होंने भक्तों को दिए संदेश में कहा कि विश्व प्रसिद्ध बांगड़ धाम गोगा मेडी राजस्थान में गोरख टीला जाहरवीर समाधि पर दर्शन कर प्रतिवर्ष लाखों भक्त मनोकामना पूरी करते हैं जाहरवीर बाबा हिंदुओं के लिए पीर हैं तो मुसलमानों के लिए पीर हैं यही कारण है कि वहां सभी धर्मों के लोग पहुंचकर ढोक लगाते हैं और मन्नत मांगते हैं। उन्होंने कथावाचक रविंद्र नाथ महाराज का स्वागत किया और अपील की कि जाहरवीर बाबा की अखंड ज्योति प्रज्वलित करते रहें और भक्तों को कथा का रसपान कराते रहें। कथा के समापन अवसर पर एसएस गार्डन मैं आयोजित विशाल भंडारे में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। अनिल गुरु जी ने कहा कि कथा भागवत का प्रसाद अमृत के समान है इसलिए कथा भागवत का प्रसाद अवश्य लेना चाहिए।
इस अवसर पर टी० पी० मामा, प्रशांत यादव, भुवनेश यादव करहल, देवेंद्र रावत, उमाकांत यादव किशनी, शशि यादव, सुघर सिंह पत्रकार सैफई आदि भक्तगण मौजूद रहे।

More Stories
जम्मू कश्मीर 05सितम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान
अखनऊ 05सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….
*नई दिल्ली 5 दिसंबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शुक्रवार सुबह तक के मुख्य समाचार..!*