September 22, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

मैनपुरी13अगस्त21*लोग डाल रहे बाईपास सड़क निर्माण कार्य में बाधा प्रशासन के सहयोग से कराया निर्माण पूरा

मैनपुरी13अगस्त21*लोग डाल रहे बाईपास सड़क निर्माण कार्य में बाधा प्रशासन के सहयोग से कराया निर्माण पूरा

कई थानो का फोर्स पी एसी व महिला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुँच प्रारम्भ कराया निर्माण कार्य।

रिपोर्ट राजनारायण सिंह चौहान मैनपुरी

मैनपुरी -घिरोर तहसील क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर निवासी एक परिवार द्वारा कस्बा घिरोर में हो रहे वाईपास निर्माण में अनैतिक रूप से व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था जिसके चलते सड़क निर्माण अधूरा पड़ा हुआ था

घिरोर कस्बा का बाईपास ग्राम मोहम्मदपुर से होकर मैनपुरी रोड पर ग्राम केहरी के पास निकल रहा है जिसकी दूरी लगभग 6 किलो मीटर है। लगभग 70 प्रतिशत बाईपास निर्माण पूरा हो चुका है। लेकिन मुहम्मदपुर निवासी आशाराम का परिवार अतिरिक्त रुपये की माँग को लेकर सड़क निर्माण में पिछले 1 वर्ष से व्यवधान उत्पन्न कर रहा है। बीती रात्रि को उक्त परिवार द्वारा सड़क निर्माण के लिए खाली पड़ी जगह पर पानी भर दिया
जबकि सड़क निर्माण के लिए सरकार द्वारा अधिकृत की गई भूमि का मुआवजा सर्किल रेट से 4 गुना दिया जा रहा है। लेकिन मोहम्मदपुर निवासी आशाराम का परिवार अधिक रुपये की माँग को लेकर कार्य में बाधा डाल रहा था आज एसडीएम रतन वर्मा के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी के एक्ससीएन अजय कुमार, जेई मनोज कुमार ,पुष्पेन्द्र थाना प्रभारी पहलवान सिंह के अलावा 1 कम्पनी पीएसी कई थानों का फोर्स व महिला एसओ एकता सिंह के साथ पहुँचे तो आशाराम के परिवार ने भूमि को सरकार द्वारा दी जा रही राशि पर देने से मना कर दिया व अधिक रुपये की माँग की जिसके बाद पुलिस व प्रशासन ने बल पूर्वक जमीन का अधिग्रहण कर सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ कराया।
एसडीएम रतन वर्मा ने बताया कि सरकारी भूमि है उक्त भूमि पर सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है। आशाराम का परिवार गलत तरीके से अबरोध उत्पन्न कर रह था।

Taza Khabar