मैनपुरी 24अप्रैल25 मे संगीता नाम 13 साल मे भी पति की न हो पाई…
की धर्मपत्नि ने प्रेमी सुरजीत की चाहत मे अपने माथे का सिंदूर खुद ही मिटा लिया। संगीता ने पति कमलेश को चाय मे जहर पिला दिया। रात मे हालत बिगड़ी तो कमलेश ने अपने बेटे को बताया की तेरी मम्मी ने मुझे जहर खिला दिया है। आनन फानन मे कमलेश को डॉक्टर को दिखाया गया.. जहाँ उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे जहर से मौत की पुष्टि के बाद संगीता व सुरजीत पर FIR हो गई है।
13 साल मे भी पति की न हो पाई…
कमलेश व संगीता की शादी 13 वर्ष पहले हुई थी। मगर वह अपने प्रेमी सुरजीत से मिलती रही। अवैध सम्बन्ध व साजिश का यह अंजाम निकला की एक बेकसूर पति अपनी धर्मपत्नी की अय्याशी की भेट चढ़ गया।
#HusbandMurdar #CrimeWatch
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।