June 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुरैना11जुलाई24*चंबल के जिले मुरैना में जमीन विवाद पर गोलीबारी, दोनों पक्षों के तीन की मौत*

मुरैना11जुलाई24*चंबल के जिले मुरैना में जमीन विवाद पर गोलीबारी, दोनों पक्षों के तीन की मौत*

मुरैना11जुलाई24*चंबल के जिले मुरैना में जमीन विवाद पर गोलीबारी, दोनों पक्षों के तीन की मौत*

*एक पक्ष के दो आरोपियों को लिया हिरासत में, अन्य की तलाश जारी*

अम्बाह। शासकीय जमीन पर मेड़ बनाने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया। आज सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियों चलाई गई जिससे पूरा गांव दहल गया इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में चार थानों की पुलिस अनेक स्थानों पर दबिश दे रही है। अम्बाह थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत धनसुला के गांव गीलापुरा निवासी गिर्राज, बृजमोहन, आशाराम शर्मा का अपने ही परिवार के अभिषेक व अम्बरीष से जमीनी विवाद चला आ रहा था। दोनों के खेतों के पास एक शासकीय जमीन थी जिस पर मेड़ बनाने को लेकर यह विवाद गहरा गया। आज दोनों पक्ष खेत पर ही
आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियों चली जिससे अभिषेक उर्फ मंगू पुत्र राधाचरण शर्मा उम्र 20 साल तथा उसका चाचा अम्बरीष उर्फ डिब्बा पुत्र रामऔतार शर्मा उम्र 28 साल की मौके पर मौत हो गई। एक साथ दो युवकों की मौत से गांव में सनसनी फैल गई। गिर्राज आदि ने लाइसेंसी बंदूक से गोलियां चलाई थीं, गिर्राज के पक्ष के श्यामबाबू पुत्र लक्ष्मीनारायण उम्र 50 वर्ष की पिड़ली में गोली लगी थी। घायल श्यामबाबू को इलाज के लिए ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई। गीलापुरा में गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर अम्बाह थाना पुलिस पहुंच गई। यहां से अभिषेक व अम्बरीष के शव को पोस्टमार्टम के लिये अम्बाह लाया गया। गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है। अभिषेक व अम्बरीष की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिर्राज तथा अमन को हिरासत में ले लिया है। दूसरे पक्ष के मृतक श्यामबाबू के अस्पताल पहुंचने पर पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए रख दिया है। पीएम हाउस तथा गांव में दोनों पक्षों में फिर से विवाद न हो जिससे अत्यधिक पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अभी भी मौके-ए-वारदात पर घटना की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं पीड़ितों द्वारा पुलिस को बताए ग गए आरोपियों की तलाश में जिले के अम्बाह, पोरसा, नगरा, महुआ थाना की पुलिस दविश दे रही है।

*इनका कहना है कि*
*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद ठाकुर ने बताया कि कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर नहीं रहेगा*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.