September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुम्बई22मई*भारतरत्न शहीद स्व.राजीव गाँधी के शहादत दिवस पर प्रार्थना सभा मेँ विचारविभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जया शुक्ला के साथ स्व. राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि दी

मुम्बई22मई*भारतरत्न शहीद स्व.राजीव गाँधी के शहादत दिवस पर प्रार्थना सभा मेँ विचारविभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जया शुक्ला के साथ स्व. राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि दी

मुम्बई22मई*भारतरत्न शहीद स्व.राजीव गाँधी के शहादत दिवस पर प्रार्थना सभा मेँ विचारविभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जया शुक्ला के साथ स्व. राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि दी

विचार विभाग की मुम्बई महानगर कांग्रेस की इकाई ने राजीव भवन मेँ आयोजित भारतरत्न शहीद स्व.राजीव गाँधी के शहादत दिवस पर प्रार्थना सभा मेँ विचारविभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जया शुक्ला के साथ स्व. राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही देश मेँ अहिंसा और सहिष्णुता का पूरी निष्ठापूर्वक वातावरण बनाए रखने तथा दहशत और हिंसा के विरुद्ध पूरी शक्ति से मुक़ाबला कर एकता स्थापित किए रहने की प्रतिज्ञा ली।श्री राकेश यादव, डॉ नन्दिनी कुलकर्णी, विनोद नेगी, अख़्तरअली सिद्दीकी, घनश्याम मिश्रा, इरशाद ख़ान, प्रभाकर गमरे, राजेन्द्र सोनार, इत्यादि थे।- जया शुक्ला

Taza Khabar