मुम्बई19सितम्बर25*केमिकल फैकटूमें धमाका एक मजदूर की मौत चार घायल*
मुम्बई*महाराष्ट्र के पालघर में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका होने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार घायल हो गए। लिंबानी साल्ट इंडस्ट्रीज में धातु और एसिड मिलाने के दौरान यह विस्फोट हुआ। धमाके के तुरंत बाद अग्निशमन दल और आपदा प्रबंधन कर्मियों सहित आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं और हालात पर काबू पाया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।आपदा प्रबंधन सेल के अनुसार यह एक अत्यधिक रिएक्टिव प्रोसेस था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।