मुम्बई04फरवरी*तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री चंद्रशेखर राव को मुख्यमंत्री पद से हटाकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए।*
(रिपाई डेमोक्रेटिक पार्टी की महामहिम राष्ट्रपति की मांग)
*मुंबई: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी (डेमोक्रॅटिक) के राष्ट्रीय महासचिव पँथर डॉ. राजन माकणीकर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को मुख्यमंत्री पद से हटाने और देशद्रोह का आरोप लगाने की मांग की है. महामहिम राष्ट्रपति को एक ईमेल भेजा है।*
ईमेल के जरिए दिए गए बयान में डॉ. माकणीकर ने कहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री. चंद्रशेखर राव के लिए संवैधानिक पद पर रहते हुए असंवैधानिक बयान देना अपराध है और उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया जाना चाहिए। संविधान का अपमान करना और संवैधानिक पद पर रहते हुए संविधान के खिलाफ बोलना देशद्रोह है।
महामहिम राष्ट्रपती राम कोविंद जी के माध्यम से बेतुके बयान देने वाले मनुवादी मुख्यमंत्री श्री चंद्रशेखर राव के मुख्यमंत्री का पद हटा देना चाहिए और देशद्रोह के आरोप में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. नही तो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) और संविधान प्रेमी आंदोलन करेंगे। इसके लिए पूरी सरकार जिम्मेदार होगी। ऐसा संकेत भी विद्रोही पत्रकार डॉ. माकणीकरने दिया।
More Stories
महोबा26जुलाई25*कारगिल दिवस पर भाजपाइयों ने याद किया बलिदानियों का त्याग,शहीदों के स्मारकों पर किया नमन
महोबा26जुलाई25*वारिश में मकान ढहने से सो रहे मजदूर की मौत,कच्चे मकान के छपरा के नीचे सो रहा था मजदूर
नई दिल्ली26जुलाई25*मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात-पीएम