संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मुजफ्फरनगर4अक्टूबर23*यूपी: RPF का फर्जी दरोगा अरेस्ट, वर्दी, नेम प्लेट और आई कार्ड बरामद, होश उड़ा देगा शादी का ये न्यूज
: RPF के फर्जी दरोगा को पुलिस ने अरेस्ट किया है। उसके पास से वर्दी, नेम प्लेट और आई कार्ड बरामद हुआ है। बताया गया कि आरोपी दो युवतियों से शादी भी कर चुका था।
मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली के गांव मखियाली निवासी तासीन को पुलिस ने फर्जी दरोगा बनकर ठगी व शादी करना और पहली पत्नी से ठगी कर उसे तीन तलाक देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से आरपीएफ के दरोगा की वर्दी व स्टार, नेम प्लेट और फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया गया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया।
होम
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि दिल्ली निवासी लाडली नामक युवती ने लगभग एक माह पहले पुलिस कार्यालय में एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। युवती का कहना था कि मखियाली निवासी तासीन चौधरी से उसकी मुलाकात हुई तो उसने खुद को आरपीएफ का दारोगा बताया और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। धोखे में रखकर उससे शादी कर ली। बातों में उलझा कर तासीन ने उससे साढ़े चार लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने मारपीट करने का भी आरोप लगाया। इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती को धोखे में रखा और उसे बिना तलाक दिए तरन्नुम नामक युवती से दूसरी शादी कर ली।
उससे भी तीन लाख रुपये ठग लिए थे और उसे फोन पर तलाक दे दिया। तब आरोपी की सच्चाई का पता चला। वह आरपीएफ का फर्जी दरोगा था। वह खुद को क्राइम इंवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट में भी बताता था। एसएसपी के आदेश पर मंडी कोतवाली पुलिस ने आरोपी आरपीएफ के फर्जी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*