मुजफ्फरनगर17अप्रैल25*बिजनौर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी गिरफ्तार,जेल में समधी शाहनवाज राणा को भेजा था मोबाइल*
मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुश्किलें बढ़ गई हैं।राणा को अवैध रूप से मोबाइल फोन पहुंचाने के आरोप में उनके समधी बढ़ापुर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र बिजनौर जिले में आता है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति के अनुसार पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से जिला जेल के अंदर बरामद मोबाइल फोन के संबंध में गाजी को बुधवार को नई मंडी थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।राणा गाजी का संबंधी है। वह पांच दिसंबर 2024 से जेल में बंद है और वर्तमान में एक स्थानीय स्टील फैक्ट्री में जीएसटी छापे में बाधा डालने से संबंधित मामले में न्यायिक हिरासत में है।
*जानें क्या है पूरा मामला*
बता दें कि कुछ दिन पहले मुज़फ्फ़रनगर जेल में चेकिंग के दौरान पृथकवास बैरक से पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था। इतना ही नहीं, मोबाइल बरामदगी की पूछताछ के दौरान शाहनवाज राणा ने जेलर राजेश कुमार सिंह के साथ अभद्

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।