February 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुजफ्फरनगर15जनवरी25*नशे के कारोबारयों के खिलाफ अभियान चलाकर उनको उनके अंजाम तक पहुंचाने में अव्वल**

मुजफ्फरनगर15जनवरी25*नशे के कारोबारयों के खिलाफ अभियान चलाकर उनको उनके अंजाम तक पहुंचाने में अव्वल**

मुजफ्फरनगर15जनवरी25*नशे के कारोबारयों के खिलाफ अभियान चलाकर उनको उनके अंजाम तक पहुंचाने में अव्वल**

 

*डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल एवं प्रभावी मार्गदर्शन में मुज़फ्फरनगर पुलिस नशे के कारोबारयों के खिलाफ अभियान चलाकर उनको उनके अंजाम तक पहुंचाने में अव्वल**

*शाहपुर थानाध्यक्ष दीपक चौधरी के नेतृत्व में हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह व उनकी टीम का एक ओर बेहतरीन एवं सराहनीय गूडवर्क,नशे के कारोबारी पर कसा सिंकन्जा*

मुज़फ्फरनगर।डीआईजी/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के कुशल एवं प्रभावी मार्ग निर्देशन में व मुजफ्फरनगर पुलिस अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलायें हुए है ओर नशे के कारोबार करने वालो को कानून की जद में लाकर जेल की रोटी खाने पर विवश किये हुए हैं वही दूसरी ओर शाहपुर थानाध्यक्ष दीपक चौधरी के नेतृत्व में लगातार हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह व उनकी टीम नशे के खिलाफ सख्ती बरते हुए है और साथ ही अपराध व अपराधियों की कुंडली खंगाल कर हमेशा की तरह अपनी योगयता का नमूना पेश करते हुए नशे के सौदागरो व अपराधियों पर भारी नजर आ रहें हैं और युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले नशे का कारोबार करने वाले ऐसे अभियुक्त को हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह व उनकी टीम ने गिरफ्तार किया हैं।आज भी शाहपुर थानाध्यक्ष दीपक चौधरी के नेतृत्व में हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक श्रीपाल सिंह व हैड कॉस्टेबल उमेश कुमार व कॉस्टेबल रितिक कुमार व कॉस्टेबल विनय कुमार ने चैकिंगके दौरान खतौला मोड से 01 अभियुक्त राहुल पुत्र जमनादास निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बुढाना जनपद मु० नगर हाल पता किरायेदार गली न0 02 सनराइज पब्लिक स्कूल के पास चरन सिंह कालोनी कस्बा व थाना बुढाना जनपद मु0नगर को मय 4 किलो 184 ग्राम गांजा व एक अदद स्कूटी एक्टिवा न0 UP14BH8633 के साथ गिरफ्तार किया हैं ।पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ शाहपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।तो वही इस अभियुक्त की गिरफ्तारी से युवाओं का भविष्य सुधरेगा व इस बुरी लत से भी छुटकारा मिले गा इस बेहतरीन गूडवर्क को अंजाम देने वाली शाहपुर पुलिस टीम की सभी ने प्रशंसा की हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.