July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुजफ्फरनगर03मई2024*एसएसपी व एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में बुढ़ाना पुलिस का जलवा कायम।

मुजफ्फरनगर03मई2024*एसएसपी व एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में बुढ़ाना पुलिस का जलवा कायम।

मुजफ्फरनगर से आकांक्षा पाल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

मुजफ्फरनगर03मई2024*एसएसपी व एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में बुढ़ाना पुलिस का जलवा कायम।

*एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशलमार्ग निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के नेतृत्व में बुढाना पुलिस का जलवा देखते ही बन रहा.!*

*पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में निडर और बेख़ौफ़ काम करते हुए शातिर इनामी गोकशों व अपराधियों पर भारी पड़ रहे बुढाना थानाप्रभारी आनंद देव मिश्र व उनकी टीम में उपनरिक्षक ललित कसाना व उ0नि0 संदीप कुमार व उ0नि0 रविन्द्र सिंह व है0का0नीरज त्यागी व है0का0 सुनील कुमार व है0का0 संजय कुमार व है0का निर्वेश कुमार का0 मोहित कुमार व का0अंकित कुमार*

तस्लीम बेनक़ाब

मुज़फ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशलमार्ग निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल व पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में तेजतर्रार जुझारू एवं मेहनती तथा शातिर इनामी गोकशों व बदमाशो के लिए कहर माने जाने वाले बुढाना थानाप्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा व उनकी टीम के जांबाज उपनरिक्षक ललित कसाना व उ0नि0 संदीप कुमार व उ0नि0 रविन्द्र सिंह व है0का0नीरज त्यागी व है0का0 सुनील कुमार व है0का0 संजय कुमार व है0का निर्वेश कुमार का0 मोहित कुमार व का0अंकित कुमार का अपराधियों में इनके नाम का जबरदस्त भय हैं व पुलिस अपराधी मुठभेड़ों में पुलिस का इकबाल मजबूती के साथ बुलंद करने वाली बुढाना थाना पुलिस टीम ने हमेशा वह करके दिखाया हैं जिसके लिए वह मशहूर है।आनंद देव मिश्रा व उनकी टीम ने गोकशी करने वाले अपराधियों को लंगड़ा कर एक बार फिर जेल जाने पर विवश किया है तथा बुढाना पुलिस का जलवा देखते ही बन रहा है।आज भी शातिर 25 हजारी इनामी व टॉप 10 बदमाश व एक गोकश को शिकस्त देते हए गोली का जवाब गोली से देते हए मुठभेड में 25 हजार रूपयें का इनामी व टॉप-10 गौकश अभियुक्त सहित 01 अन्य साथी अभियुक्त घायल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व गौकशी करने के उपकरण व 01 सैन्ट्रो कार भी बरामद की हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में इनामी/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र थाना बुढाना के कुशल नेतृत्व में आज बुढाना पुलिस की विज्ञाना जाने वाले रास्ते पर बदमाशों सें हुई पुलिस मुठभेड के दौरान 02 इनामी गौकश अभियुक्तगण को घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, गौकशी करने के उपकरण व 01 सैन्ट्रो कार बरामद किए गए है। पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण- अवगत कराना है कि दिनांक 17.03.24 को अभियुक्त दिलावर पुत्र कदीर निवासी परासौली थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र बुढाना मे गौकशी की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना बुढाना पर मु0अ0स0-98/24 धारा-3/8 सीएस एक्ट पंजीकृत था जिसमे अभियुक्त दिलावर उपरोक्त वांछित था। अभियुक्त दिलावर उपरोक्त पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था तथा अभियुक्त थाना हाजा का टॉप-10 अपराधी है। आज दिनांक 03.05.24 को थाना बुढाना पुलिस विज्ञाना जाने वाले रास्ते पर चैकिंग कर रही थी तभी 01 सेन्ट्रो कार को रूकने का इशारा किया गया तो कार सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर कार को विज्ञाना के जंगल की ओर मोड कर भागने लगें। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो खुद को पुलिस टीम से घिरता देख कर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगे। जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसर्मपण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस चेतावनी का कोई असर नही पडा तथा लगातार पुलिस पर फायर करते रहे। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें दोनो बदमाश घायल हो गये।घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम दिलावर पुत्र कदीर निवासी ग्राम परासौली थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर व दिलशाद पुत्र मंजूर निवासी पत्थरगढ थाना सिनौली जिला पानीपत हैं।बरामदगी का विवरण 02 तमंचे मय 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व गौकशी करने के उपकरण व 01 सैन्ट्रो कार नम्बर डीएल 03सी बीक्यू 1381भी बरामद की हैं।वही पुलिस की माने तो पकड़ा गया घायल अभियुक्त दिलावर उपरोक्त 25 हजार का इनामी व टॉप-10 अभियुक्त है। अभियुक्त के विरूद्व जनपद मुजफ्फरनगर में लगभग दो दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.