July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुजफ्फरनगर/हापुड़14मार्च25*हापुड़ में गैस गीजर ने ली दंपती की जान, मुजफ्फरनगर में 2 दोस्त जिंदा जले_*

मुजफ्फरनगर/हापुड़14मार्च25*हापुड़ में गैस गीजर ने ली दंपती की जान, मुजफ्फरनगर में 2 दोस्त जिंदा जले_*

मुजफ्फरनगर/हापुड़14मार्च25*हापुड़ में गैस गीजर ने ली दंपती की जान, मुजफ्फरनगर में 2 दोस्त जिंदा जले_*

मुजफ्फरनगर/ हापुड़: यूपी के दो जिलो में होली पर दर्दनाक मामला सामने आया है. होली पर गीजर गैस लीक होने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा बाजार निवासी नवीन गुप्ता गढ़ तहसील में स्टाम्प विक्रेता का कार्य करते थे. होली खेलने के बाद नवीन गुप्ता पुत्र हरि गुप्ता उम्र 38 वर्ष ओर उनकी पत्नी बबीता गुप्ता उम्र 36 वर्ष बाथरूम में हाथ पैर धो रहे थे.
अचानक बाथरूम में लगे गैस गीजर से गैस लीक होने के कारण दोनों पति-पत्नी बेहोश हो गए. बेहोश होते ही परिजनों ने दोनों पति-पत्नी को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा दोनों को मेरठ ले जाया गया. लेकिन, मेरठ में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. होली के त्योहार पर पति-पत्नी की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया. आसपास के क्षेत्र में भी माहौल गमगीन हो गया. इस पूरे मामले में गढ़ कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि गैस गीजर की गैस लीक होने से पति-पत्नी की मौत की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुजफ्फरनगर में होली खेलने गए 2 दोस्तों की मौत: जनपद में होली खेलने के लिए जा रहे 3 दोस्तों में से दो दोस्त जिंदा जल गए. वहीं तीसरा दोस्त बहुत गंभीर है. मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में हुआ गई और सीकरी गांव के रहने वाले संजीत ,मैनपाल और राजीव उर्फ राजू कार में सवार होकर पास के गांव इलाहबास गए थे. दोस्तों के साथ रंग खेलने के बाद सिकंदरपुर जा रहे थे. वहीं रहमतपुर भोकरहेड़ी मार्ग पर रजवाहे के पास उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद सीएनजी का टैंक भी फट गया और कार में बुरी तरह आग लग गई . मैनपाल और राजीव आग की चपेट में घिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं संजीत को कुछ राहगीरों ने बाहर निकाला. जिसकी हालात अभी नाजुक है. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि कार पेड़ से टकराई. जिसके बाद सीएनजी टैंकर फटने से आग लग गई. अभी कारण और मामले की जांच हो रही है.

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.