December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुगलसराय8अक्टूबर24*शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कालीमहाल चौराहा स्थित कैम्प कार्यालय पर आहूत की गई है

मुगलसराय8अक्टूबर24*शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कालीमहाल चौराहा स्थित कैम्प कार्यालय पर आहूत की गई है

मुगलसराय8अक्टूबर24*शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कालीमहाल चौराहा स्थित कैम्प कार्यालय पर आहूत की गई है

शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कालीमहाल चौराहा स्थित कैम्प कार्यालय पर आहूत की गई है। इस बैठक में पदाधिकारीगण को संगठन के मजबूती पर आवश्यक दिशा निर्देश व विचार रखा गया।
बैठक में शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने देश को तमाम योजनाएँ दीं। शिक्षा, स्वाथ्य, विज्ञान, कृषि इत्यादि क्षेत्रों में अविरल कार्य किया। जिसकी वजह से भारत ने दुनिया में एक अलग मुक़ाम बनाया।
हम सभी कांग्रेस जनों को एकजुटता के साथ संगठन को मज़बूत बनाने हेतु कार्यरत रहना पड़ेगा।
बैठक में सभी वार्ड अध्यक्षों को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने हेतु युद्धस्तर पर तैयारी हेतु रणनीति तैयार किया गया। साथ ही सभी शहर के उपाध्यक्ष, महासचिव व सचिव गण को अपने अपने कार्यक्षेत्र में जनता के बीच संवाद स्थापित कर पार्टी को मजबूत बनाने हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया ।
बैठक में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता,नेहाल अख्तर,दशरथ चौहान,सतपाल सिंह,नन्दलाल गुप्ता,ट्रिजा एलियट,अनवर सादात, फैयाज अंसारी,मो• नईम,राकेश राज,रामसेवक पटेल,महेश मंडल, मो•शाबिर राईन,मोहन गुप्ता, शिवधार,सुनील,मुराहू,रामआश्रय शर्मा, रमेश सिंह, दिपक गुप्ता, लालबहादुर,मनोज सोनकर,भोला गुप्ता,जितेंद्र कुमार, गुड्डू, लल्लन राम,सोनू आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन शहर सचिव महेश मंडल ने किया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.