मुगलसराय15दिसम्बर24*सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुग़लसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कालीमहाल चौराहा स्थित कैम्प कार्यालय पर कांग्रेसजनो के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के पुण्यतिथि पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित कर तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से निवर्तमान प्रदेश महासचिव सरिता पटेल,निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता,आंनद शुक्ल, बृषजेश गुप्ता,नेहालअख्तर,दशरथ चौहान,विजय गुप्ता,संजय मिश्रा,तारिक अब्बास,डा.नंदलाल प्रसाद, ट्रिजा एलियट, हम्मीर शाह जायसवाल,मृत्युंजय शर्मा,फैयाज अंसारी, रामसेवक पटेल,बाबूलाल,देवेश कुमार,अलियार गुप्ता,अनील यादव,प्रियांशु गुप्ता,मोहन गुप्ता,दिपक गुप्ता, मनोज केशरी राजू बरनवाल, सोनू सोनकर,अखिलेश यादव आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन निवर्तमान शहर सचिव मृत्युंजय शर्मा ने किपा।
*रामजी गुप्ता*
*निवर्तमान अध्यक्ष*
*शहर कांग्रेस कमेटी*
*मुगलसराय*
More Stories
मिर्जापुर: 18दिसंबर 24 *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप*
रीवा18दिसम्बर24*सिरमौर विकासखण्ड में “अल्पविराम” कार्यशाला का सफल आयोजन*
रीवा18दिसम्बर24*विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्नउप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल हुए शामिल