मुगलसराय15दिसम्बर24*मंगलम वाटिका लोहिया नगर सैयदराजा में कांग्रेसजनों की बैठक सम्पन्न हुई।
आज मंगलम वाटिका लोहिया नगर सैयदराजा में कांग्रेसजनों की बैठक सम्पन्न हुई। प्रदेश कांग्रेस के निर्वतमान उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जी,निर्वतमान प्रदेश महासचिव सुश्री सरिता पटेल जी उपरोक्त बैठक में जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के सम्मानित कार्यवाहक पदाधिकारीगण/सम्मानित एआईसीसी पीसीसी सदस्य गण / कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्षगण /कार्यवाहक मंडल अध्यक्षगण/ वार्ड अध्यक्षगण/सम्मानित फ्रंटल, प्रकोष्ठ/विभाग संगठनों के प्रदेश पदाधिकारीगण, जिलाध्यक्ष/ शहर/ ब्लॉक अध्यक्षगण/विधानसभा 2027 के संम्भावित उम्मीदवारगण से *18दिसंबर को विधानसभा घेराव के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ पहुचने का निर्देश देने के उपरांत संगठन_सृजन अभियान पर अलग अलग कांग्रेसजनो से मिलकर चर्चा किया*। उक्त बैठक में मुगलसराय कांग्रेसजनो संग शामिल था।
*रामजी गुप्ता*
*निर्वतमान अध्यक्ष*
*शहर कांग्रेस कमेटी*
*मुगलसराय*
More Stories
मिर्जापुर: 18दिसंबर 24 *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप*
रीवा18दिसम्बर24*सिरमौर विकासखण्ड में “अल्पविराम” कार्यशाला का सफल आयोजन*
रीवा18दिसम्बर24*विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्नउप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल हुए शामिल