मुंबई26अप्रैल25 महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “ये जाति धर्म की बात नहीं है।
पलगाम आतंकवादी घटना में जान गंवाने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “ये जाति धर्म की बात नहीं है।
जो हमारे पर्यटक वहां गए थे उनकी ऊपर गोलियां चलाई गई उनको बचाने का काम इसने किया।
आतंकवादियों की बंदूक छीनने की कोशिश की ताकि पर्यटक पर गोली ना चले लेकिन दूसरे आतंकवादी ने आकर उनको मार दिया और वे शहीद हो गए।
मैंने भी आदिल के परिवार से बात की हमारे लोग भी वहां पहुंचे वे अपने घर में एक कमाने वाला लड़का था उनके परिवार की स्थिति ठीक नहीं है। शिवसेना की ओर से उनको 5 लाख रुपए की मदद भी की जाएगी।
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*