मुंबई18अप्रैल25** 3 बड़े बैंकों पर RBI की सख्त कार्रवाई, एक को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने तीन बड़े बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया है और एक कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
IDFC बैंक पर ₹38.6 लाख का जुर्माना KYC नियमों का पालन न करने पर लगाया गया।
PNB पर ₹29.6 लाख का जुर्माना ग्राहक सेवा निर्देशों की अनदेखी के लिए लगा।
कोटक महिंद्रा बैंक पर ₹61.4 लाख का जुर्माना लोन संबंधी निर्देशों का उल्लंघन करने पर लगाया गया।
वहीं, अहमदाबाद स्थित कलर मर्चेंट्स कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। अब बैंक की सभी आर्थिक गतिविधियां तत्काल प्रभाव से रोक दी गई हैं।
More Stories
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
गोरखपुर 19अप्रैल25*के वक्फ़ नंबर 67 की पूरी दास्ताँ (पार्ट-2)*