मुंबई04अप्रैल*मनसे को राजनीति के लिये धार्मिक दंगे नहीं भडकाणे चाहिए। : – पॅन्थर डॉ. राजन माकणीकर*
*मुंबई: दि (संवाददाता) रमजान के पवित्र महीने में मनसे धार्मिक दंगों को राजनीति के लिये दंगे भड़काना चाहते है, इस बात की कडी निंदा करते हुये रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से दन्गे ना भडकाणे की चेतावनी राष्ट्रीय महासचिव पैंथर डॉ. राजन माकणीकर ने दि है.*
डॉ. माकणीकर ने आगे कहा की, मनसे पार्टी ने “मराठी आदमी” छोड़कर आज हिंदुत्व के मुद्दे स्वीकार किया है, हालाँकि, जानबूझकर हिंदू मुस्लिम दंगा करके, आर् एस् एस् प्रणित भाजपा को खुश करने की कोशिश करके धार्मिक दरार पैदा कर रहि है. रिपाई डेमोक्रेटिक पार्टी सार्वजनिक रूप से उनके पाखंड का विरोध करती है।
विद्रोहि पत्रकार डॉ. राजन माकणीकर ने आगे कहा की, भारत के सभी भाई बहनो ने अपने धर्म की पूजा अर्चना करणी चाहिये, यह संविधानिक् अधिकार है, मात्र: रमजान के पवित्र महीने में मुसलमान भायीयों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रा है. यदि ऐसा है, तो रिपाई डेमोक्रॅटिक और पॅन्थर ऑफ सम्यक योद्धा संगठन के पैंथर्स की ओर से, सामाजिक अधिकारों को बनाए रखने और संवैधानिक अधिकारों को बनाए रखने के लिए, भोंगा, मस्जिद एवं मुस्लिम भाइयों को पुलिस के साथ तब तक सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी जब तक कि मुस्लिम भाई नमाज़ अदा याने की अपने धार्मिक संस्कार पुरे नहीं करते।
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।