मुंबई ०6 अगस्त भवन्स कॉलेज की नंदिनी माकणीकर ने 91.16 प्रतिशत के साथ 12वीं पास की
मुंबई: दि (संवाददाता) मुंबई के भवंस कॉलेज में पढ़ने वाली नंदिनी राणी राजन माकणीकर ने 12वीं साइंस 91.96 फीसदी अंकों के साथ पास की है।
जैसा कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अपने स्कूली जीवन में 18 घंटे अध्ययन करते थे, वैसे ही नंदिनि अपने जीवन में अधिक समय पढ़ने के लिए समर्पित कर रही हैं और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी की प्रेरणा लेकर आपणे दादा दिवंगत रिपब्लिकन डेमोक्रेटिक नेता ईश्वर कांबले माकणीकर की इच्छापूर्ती के लिये ऊनको शैक्षिक श्रद्धांजलि दि है।
नंदिनी की दादा लताताई एवं उसके माता-पिता ने अकादमिक स्वतंत्रता दी थी ताकि वह पढ़ सके।
विद्रोही पत्रकार व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजन माकणीकर और भीमकन्या रानी ताई की कन्यारत्न चिकित्सा क्षेत्र में भविष्य को आकार देगी और वह समाज में गरीब रोगियों की सेवा करने की इच्छुक हैं। नंदिनी माकणीकर हमारे प्रतिनिधी से बात करते हुये कहा।
विश्व विख्यात धम्मगुरु पूज्य भदंत विशुद्धानंद बोधी महाथेरा, पूज्य भदंत मैत्रेयघोष अयूपाल, पूज्य भदंत शीलबोधि, भंते कश्यपली और शेकडो धम्मगुरुवो के साथ रिपाई नेता कनिष्क कांबळे ने नंदिनी को आशिष दिया। नंदिनी की सफलता की हर तरफ सराहना हो रही है, शुभकामनाओं और बधाईयों की बौछार हो रही है।

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम
लखीमपुर खीरी27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सुल्तानपुर27अक्टूबर25*सस्पेंड किये गये सीएमओ साहब-