मुंगेर बिहार से पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट
मुंगेर09सितम्बर24*जीवन जागृति सोसायटी द्वारा मुंगेर ब्रांच के उद्घाटन पर महिलाओं को बांटा गया हेलमेट
जीवन जागृत सोसायटी अंग क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटना सहित जल दुर्घटना से बचाव अग्नि सुरक्षा सर्पदंश से राहत एवं बचाव तथा सीपीआर के कार्यक्रम के जरिए लोगों के बीच जागरूकता ला रही है जिससे असंख्य लोगों की जान बच रही है मुंगेर के कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष मुंगेर निवासी श्री पुरषोत्तम प्रसाद सिंह के विशेष आग्रह पर दिल्ली शाखा के उद्घाटन के बाद आज मुंगेर में जीवन जागृति सोसायटी के नए ब्रांच का उद्घाटन किया गया। जिसमें श्री बंटी सिंह के नेतृत्व में संगठन का विस्तार होगा और संरक्षक की भूमिका महंत देवनाथ दास एवम शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार निभायेंगे और संस्था के मूल उद्देश्य को आगे बढ़ाया जायेगा।इस शुभ अवसर पर बाइक सवार महिलाओं को हेलमेट वितरण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मुंगेर श्री अवनीश कुमार आए और वो अपने हाथों से महिलाओं को हेलमेट प्रदान किए और उन्होंने महिलाओं को संदेश दिया की दो पहिया वाहन पर चाहे आगे बैठे या पीछे दुर्घटना होने पर जान का खतरा दोनों को बराबर है अतः आप जब भी दो पहिया वाहन पर बैठे हेलमेट जरूर लगाए अक्सर महिलाएं हेलमेट नहीं पहनती है और दुर्घटना की स्थिति में जान गवा बैठती है अतः उनसे विशेष रूप से आग्रह है कि आप हेलमेट जरूर लगाए साथ ही साथ जिलाधिकारी ने जीवन जागृति सोसायटी के इन कार्यों की सराहना करते हुए कहा की उम्मीद है की मुंगेर जिले में भी संस्था के द्वारा जागरूकता लाई जाएगी जिससे आम लोगो का भला होगा एवम सड़क दुर्घटना के उपरांत मृत्यु दर में कमी होगी और मुंगेर में नए ब्रांच उद्घाटन पर खुशी जाहिर किया। एसडीएम श्री सैलन्द्र सिंह ने भी महिलाओ को हेलमेट बांटा और कहा कि आप पुलिस के डर से हेलमेट नहीं लगाएं बल्कि अपने और अपने परिवार के सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाएं।वही इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से चालक को हेलमेट लगाना जरूरी होता है ठीक उसी तरह पीछे बैठे लोगों को भी हेलमेट लगाना उतना ही जरूरी है खास कर के महिलाएं हेलमेट का प्रयोग नहीं करती है जो खतरनाक है महिलाओं को भी हेलमेट का उपयोग जरूर करना चाहिए
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार , पार्षद राजेश ठाकुर, श्री रणधीर सिंह पंकज कुमार पार्षद वार्ड रामकुमार सिंह कल्याण सिंह सीतलपुर मधुकांत झा
वहीं भागलपुर से अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह के साथ कोषाध्यक्ष राकेश माही उपाध्यक्ष संबित कुमार कुमार गौरव
महंत डॉ देवनायक दास प्रीतम कुमार हरिमोहन सिंह मुकेश कुमार सिंह इत्यादि स्थानीय निवासियों ने संस्था के उद्देश्य को आगे बढ़ाने का कार्यभार संभाला
भागलपुर से अध्यक्ष डॉ अजय सिंह के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष पुरषोत्तम प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष संबित कुमार कोषाध्यक्ष राकेश माही, भावेष कुमार कुमार गौरव,श्री मति रूपा साहा रजनीश कुमार, मृत्युंजय एवम अखिलेष ने करकर्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।डॉ अजय सिंह,अध्यक्ष
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*