मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मीरजापुर27जून24*वेब सीरीज से खराब हो रही छवि पर सामाजिक संगठनों ने नपाध्यक्ष को सौंपा पत्रक*
मीरजापुर।मीरजापुर वेब सीरीज के कारण मीरजापुर की खराब होती छवि को लेकर मीरजापुर के कई सामाजिक संगठनों ने नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी को पत्रक सौपा है। मीरजापुर दरी कार्पेट,मेडिकल एसोशियन,अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं श्री पंच दश नाम जूना अखाड़ा के महंत द्वारा अपने पत्रक में मीरजापुर के चारित्रिक हनन,जिले के नाम का दुष्प्रचार को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है।इन सभी संगठनों ने कहा है की मीरजापुर वेब सीरीज के कारण मीरजापुर की छवि को धूमिल किया जा रहा है।मीरजापुर जनपद एक प्राचीन एवं अध्यात्म की नगरी है।मीरजापुर साहित्यिक,सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण जनपद है। मीरजापुर वेब सीरीज में हिंसा,अपराध,गैंगवार आदि को प्रमुखता दी गई है।जिससे असल मीरजापुर की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।बाहर के लोग मीरजापुर वासियों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण रखते है।सीरीज के कारण युवाओं को गलत प्रेरणा भी मिल रही है।इसीलिए सभी संगठनों ने एकसुर में इस सीरीज को प्रतिबंधित करने की मांग नपाध्यक्ष से की है।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा है की मीरजापुर माता विंध्यवासिनी का धाम है,जहा देश के कोने-कोने से लोग दर्शन को पहुंचते है।इसके साथ चुनार का किला,ऐतिहासिक घंटाघर और पक्के घाट यहां की पहचान है।लेकिन वेब सीरीज द्वारा मीरजापुर के बारे गलत छवि को पेश किया जा रहा है।जिससे युवाओं और मीरजापुर के बाहर के लोगो के मन में मीरजापुर के प्रति गलत धारणा बन रही है।वेब सीरीज के निर्माताओं को अपनी सीरीज में यह दिखाना चाहिए की असली मीरजापुर ऐसा नही है,बल्कि इसे मनोरंजन के लिए दिखाया जा रहा है।ताकि लोगो के मन में गलत धारणा न उत्पन्न हो।सामाजिक संगठनों द्वारा दिए गए पत्रक पर जो भी नियमानुसार होगा वो प्रयास किया जायेगा।
More Stories
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-
मथुरा17अक्टूबर25*सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा संपूर्ण जनपद से आए हुए शिक्षक – शिक्षिकाओं की गोष्ठी की गई
पूर्णिया बिहार 17 अक्टूबर25* धनतेरस पर नया घर, नई खुशियों की शुरुआत — पनोरमा ग्रुप का शानदार फेस्टिव ऑफर