मीरजापुर से कमला कान्त की रिपोर्ट यूपी आजतक
मीरजापुर15/10/2024*सिटी क्लब में फ्रि वाई फाई का उदघाटन किया गया |
ट्रायल रन के रूप प्रदेश की पहली नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा कराये जा रहे है प्रदेश के सबसे लम्बे फ्री वाई फाई उदघाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर केशरी मीरजापुर द्वारा किया गया साथ मे उपस्थित सभासद – नीरज वैजु , सतीश उपाध्याय, रमन सिंह,संदीप तिवारी, कमलेश मोर्या, विजय प्रजापति, राजकुमार दुबे ,शरद जी, अमित मिश्रा ,अलंकार जायसवाल, रिशभ जी इन्द्रजीत सिंह,रूपेश यादव ,सत्यनारायण ,साथ मे नगर पालिका परिषद जलकल अभियन्ता व नगर अभियन्ता साथ मेअवर अभियन्ता एवं समस्त क्रमचारी गण व ठेकेदार गण उपस्थित रहे ||
More Stories
पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
रोहतास5अगस्त25*पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस।।*