मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:8मार्च25*सदन में महिलाओं की 33% हिस्सेदारी से महिलाएं और सशक्त होगी:- ई० विवेक बरनवाल*
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रतनगंज स्थित अर्बन चस्का रेस्टोरेंट में सेमफोर्ड स्कूल नटवा के सदस्यों के द्वारा विद्यालय में कार्यरत महिलाओं के लिए “नारी से ही जीवन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सत्र 2025-26 के टेबल कैलेंडर को सभी को भेंट किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्वेता मेहरोत्रा खत्री ने कहां की महिलाओं में हर क्षेत्र में कार्य करने की क्षमता होती हैं और शिक्षा के क्षेत्र में महिलाएं अच्छा कार्य कर रहीं। कार्यक्रम में प्रबंधक ई० विवेक बरनवाल ने कहा की आने वाले समय में सदन में भी महिलाओं की हिस्सेदारी 33% रहेगा और इससे महिला शक्तियों का विषय पूरी ताकत से सदन में उठ सकता हैं। कार्यक्रम में रेखा श्रीवास्तव, स्वाती जायसवाल, शिप्रा बरनवाल, दिपमाला केशरी आदि महिला उपस्थित रहीं।
More Stories
मुजफ्फरनगर/हापुड़14मार्च25*हापुड़ में गैस गीजर ने ली दंपती की जान, मुजफ्फरनगर में 2 दोस्त जिंदा जले_*
बाराबंकी14मार्च25*होली खेलने के बाद सरयू नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, इलाके में मातम_*
सहारनपुर14मार्च25*सहारनपुर में सौहार्दपूर्ण माहौल, होली और जुमा शांतिपूर्ण संपन्न