July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:7सितम्बर24*जिला प्रशासन की शव यात्रा पहुंची शमशान घाट*

मिर्जापुर:7सितम्बर24*जिला प्रशासन की शव यात्रा पहुंची शमशान घाट*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:7सितम्बर24*जिला प्रशासन की शव यात्रा पहुंची शमशान घाट*

श्मशान घाट के ठेके के खिलाफ भोगांव में चल रही भूख हड़ताल के छठवें दिन जिला प्रशासन मीरजापुर की प्रतिकात्मक शव यात्रा निकाली गई और पुतला दहन किया गया।

आज दिनांक 07/09/2024 को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का छठवां दिन हैं,अभी तक शासन-प्रशासन से कोई भी अनशनकारियों की सुधि लेने नहीं आया है। इससे भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों और आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है। विरोध करते हुए लोगों ने बकायदा जिला प्रशासन के नाम का प्रतिकात्मक पुतला बनाकर उसे कफ़न पहनाकर, अंतिम यात्रा पुरे गांव में घुमाते हुए अनशन स्थल पर पहुंचे और उसके बाद डोम धैकार समाज एकता समिति के अध्यक्ष लल्लन धैकार ने कहा कि हम बिना शुल्क के ही जिला पंचायत को अग्नि दे रहे हैं उम्मीद है हमारी आवाज जिला पंचायत मीरजापुर के कानों तक पहुंचेगी और अगर जरा सा भी शर्म बचा होगा तो हमारे हक-अधिकार वापस कर दिये जाएंगे।
आज समर्थन देने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लाखन सिंह, शुक्ला, समाजवादी पार्टी भदोही के जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा,पवन पाल, जोगेंदर पाल, कालीचरण, रहें। वहीं आज भी भूख हड़ताल पर हरिश्चंद्र केवट, संतलाल, जगन्नाथ, पंचू, राजन, कलंदर धैकार बैठे हुए हैं।

हरिश्चंद्र केवट
9555744251

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.