मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:29 सितंबर 25 *भव्य देवी जागरण और माँ दुर्गा पूजा का आयोजन*
मिर्जापुर*नगर के मध्य में स्थित श्री कृष्णा टावर वेलफेयर सोसाइटी में स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल में देवी रात्रि में देवी जागरण का कार्यक्रम और डांडिया व गरबा का कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर और भव्य रूप से संपन्न हुआ। अमित दुबे और उनकी टीम ने बहुत ही आकर्षक प्रस्तुति दी और भक्त भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय आनंद तिवारी सचिव, प्रभात दुबे कोषाध्यक्ष, संदीप गुप्ता , बालकृष्ण साहू, कृष्णकांत दुबे, आलोक दुबे, समरेंद्रप्रताप सिंह और प्रभात रंजन और साथ ही महिला मंडल से स्वप्निल श्रीवास्तव, प्रीति सिंह, अंजना दुबे, नेहा गुप्ता की भूमिका अति सराहनीय रही इस पूरे कार्यक्रम के दौरान समिति के सारे परिवार के सदस्यों ने अपनी सहभागिता दिखाई।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*