February 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:29 दिसम्बर 24 *"वार्षिकोत्सव सृजन 2024*

मिर्जापुर:29 दिसम्बर 24 *”वार्षिकोत्सव सृजन 2024*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:29 दिसम्बर 24 *”वार्षिकोत्सव सृजन 2024*

आज दिनांक 29/12/24 को सेमफोर्ड स्कूल, बसही, मीरजापुर में वार्षिकोत्सव ‘सृजन-2024 बड़े उत्साह और जोश के साथ विद्यालय रूपी माँ सरस्वती के पावन परिसर में मनाया गया। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर संस्कृति एवं सृजन के रंगों की छटा बिखेर दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोहन लाल श्री माली , विशिष्ट अतिथि नीलम प्रभात, विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरपर्सन्स महेश बरनवाल एवं शशिकला बरनवाल, प्रबंधक द्वय विवेक बरनवाल और शिप्रा बरनवाल , प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पाण्डेय , हेड कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह और उप प्रधानाचार्या रेखा श्रीवास्तव के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

मिर्जापुर:29 दिसम्बर 24 *"वार्षिकोत्सव सृजन 2024*

इसके बाद प्रबंधक द्वय द्वारा उपस्थित मंचासीन अतिथियों को बैज, बुके, स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ नटवाँ शाखा के छोटे-छोटे बच्चों ने गणेश वंदना नृत्य से किया। इसके उपरांत प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पांडेय ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद प्रारम्भ हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला, जिसमें बच्चों ने सर्व प्रथम सुंदर और मनमोहक स्वागत नृत्य एवं गीत के माध्यम से आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। तदोपरान्त प्रबंधक विवेक बरनवाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत अपने स्वागत सम्बोधन के माध्यम से किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नौनिहालों ने मेश–अप डांस, सोशल मीडिया पर आधारित डांस की प्रस्तुति कर बच्चों ने खूब वाहवाही लूटी।

मिर्जापुर:29 दिसम्बर 24 *"वार्षिकोत्सव सृजन 2024*

अगली कड़ी में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सृजन पर आधारित हिंदी ड्रामा, क्लासिकल डांस व महिला सशक्तिकरण पर आधारित ड्रामा और नृत्यनाटिका “हमारी संस्कृति हमारी विरासत’ को लोगों ने बहुत सराहा। महाभारत पर आधारित नृत्यनाटिका मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, माइथालॉजिकल मेश-अप डांस, गीत ये चमक ये दमक, सर्जिकल स्ट्राइक, डी-एडिक्शन जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को वर्तमान सामाजिक परिवेश और देश-भक्ति की भावना से जोड़ते हुए सबको तालियों से उत्साहवर्धन करने को मजबूर कर दिया। शैक्षणिक एवं पाठ्यसहगामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के अभिभावकों को विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शित नैतिक मूल्यों, आदर्शों की सराहना की गयी और पाठ्यसहगामी उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी तथा बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को भी निर्दिष्ट किया।
अंत में प्रधानाचार्या नटवाँ शाखा श्वेता मेहरोत्रा खत्री ने आये हुए समस्त अतिथियों, प्रतिभागियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।
इस अवसर पर मंजरी खरे, मुदिता खरे, संगीता शर्मा, वाहिदा बानो, सुप्रिया त्रिपाठी, संतोष कुमार, प्रणव दुबे, धीरज केशरवानी समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य और हजारों अभिभावक उपस्थित
रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.