मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक।
मिर्जापुर:28 मई 25 *हौसलों में उड़ान हो तो विकलांगता आड़े नहीं आती।
*जरूरत है इसकी प्रतिभा को बढ़ावा देने की।
मिर्जापुर की खुशबू जायसवाल का कहना है कि ये और इनकी बहन कृतिका जायसवाल है, हम दोनों जुड़वाँ हैं मेरी बहन ये बचपन से ही विकलांग है , विकलांग हैं पर ये बहुत अच्छी कलाकार बहुत अच्छी ड्राइंग कर सकती हैं ये कुछ उदाहरण आपके सामने हैं |
ये बहुत अच्छे से पूरा मोबाइल या लैपटॉप ऑपरेट करना जानती है, इसको पढाई का बेसिक ज्ञान है वो भी बिना किसी स्कूल की पढ़ाई के, हमारी सरकार और मुख्यमंत्री से मांग है कि इसकी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए जो भी उचित और आवश्यक हो इसके लिए किया जाए। एक उभरती प्रतिभा को निखरने का पूरा सहयोग देने की अपील करती हूं। अभी तक कहीं से भी कोई सहयोग नहीं मिला है।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।