मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर28जून24*मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौपा पत्रक*
मिर्जापुर- मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जिला अधिकारी महोदय को पत्रक देते हुए बताया कि सेतु निगम ने अपने निरीक्षण रिपोर्ट में दर्शाया है की क्षतिग्रस्त फुटपाथ को वेरी कटिंग कराकर वाहनों का आवा गमन चालू रखा जा सकता है मगर इसके बावजूद अभी तक पुल को माल वाहक वाहनों के आवागमन के लिए चालू नहीं किया गया है जिससे ट्रक मालिकों व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है और उनके रोजी-रोटी व बैंक के किस्त जमा करने की समस्या काफी उत्पन्न हो गई है दिए गए पत्रक में उन्होंने अनुरोध किया है कि सेतु निगम के निरीक्षण रिपोर्ट को देखते हुए शास्त्री सेतु पर पूर्व की भांति माल वाहक वाहनों के आवागमन की अनुमति प्रदान करें और अगर ऐसा नहीं होता है तो मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन इसका विरोध प्रदर्शन करेगा
More Stories
कानपुर नगर1सितम्बर25*No Helmet, No Fuel – यातायात पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर का संदेश*
लखनऊ1सितम्बर25*मुख्यमंत्री करेंगे विक्रम राव की पुस्तकों का विमोचन
सहारनपुर1सितम्बर25*हाइवे चालान 90 वाहन- 2 लाख जुर्माना*