मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर28जून24*पहाड़ी ब्लॉक पर आवास हेतु डीडीओ को पत्रक सौपते विकास खण्ड पहाड़ी के दिव्यांग जन*
*पात्र दिव्यांगों की सूची बनाकर आवास उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर डीडीओ को सौपा पत्रक।*
*पड़री मिर्ज़ापुर।*
विकास खण्ड पहाड़ी के दिव्यांगो ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ पवन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पहाड़ी ब्लांक पर जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय को ज्ञापन देते हुए दिव्यांग के आवास हेतु शासन के मंसानरूप ब्लॉक स्तर पर गांवों में पात्र दिव्यांगो की सूची तैयार कर आवास उपलब्ध कराने से सम्बंधित पत्रक शौपा।मौके पर प्रधान संघ के जिलाप्रभारी व प्रधान पड़री रामदेव सरोज,व रामनरेश सिंह, मंगला दुबे राकेश पाल एवं साथ में रियाजुदिन बिकाश गोतम एवं साथ में काफी संख्या में पहाड़ी ब्लॉक के दिव्यांग उपस्थित रहे ।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*