मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:27 मार्च 25 *द लाइफ ट्रामा सेंटर व पॉपुलर हॉस्पिटल मे संचालित मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण*
जिलाधिकारी मीरजापुर के निर्देश व आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषঅधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ
के निर्देश के क्रम में प्रइवेट अस्पताल एवं नर्सिंग होम मे संचालित औषधि प्रतिष्ठानों मे अधोमानक नकली व नारकोटीक औषधियों के बेचें जाने एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु तथा आमजनमानस को उचित मूल्य एवं गुणवत्तापूर्ण औषधि प्राप्त कराने के लिये आज दिनांक- 27.03.2025 को अधोहस्ताक्षरी दूवारा जनपद- मीरजापुर के शहर क्षेत्र जंगी रोड पर संचालित द लाइफ ट्रामा सेंटर मीरजापुर व पॉपुलर हॉस्पिटल मे संचालित मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गुणवता की जॉच हेतु 08 औषधियों के नमूने जाचँ हेतु लिये गये औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया जाता है कि डीपीसीओ के प्रावधानों व एन०पीoपीoएo दवारा निर्धारित खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर औषधिर्यों का विक्रय पाये जाने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान संग्रहित किये गये नमूने के रिपोर्ट प्राप्त होने पर औषधि अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,