मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक।
मिर्जापुर:27फरवरी25*सुंदरीकरण एवं प्रतिमा का अनावरण।
नगर पालिका द्वारा नगर के मुकेरी बाजार स्थित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में कराए गए सुंदरीकरण एवं प्रतिमा का अनावरण आज मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं एमएलसी अनूप गुप्ता के द्वारा किया गया तत्पश्चात उनका संबोधन हुआ कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जिनके नाम पर इस पार्क को जनता को समर्पित किया गया है। देश का एकीकरण करने के लिए, एक देश और श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लिए जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया, जब देश के अंदर धारा 370 लागू की गई थी तो इस धारा का विरोध करते हुए जम्मू कश्मीर मार्च किए थे,पठान कोट में उनकी गिरफ्तारी हुई थी और उसी जम्मू के जेल में उनकी असमय मृत्यु हुई थी।देश के एकीकरण के लिए अपनी प्राण का बलिदान देने वाले ऐसे महापुरुष, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर उनकी याद में उनको समर्पित पार्क और उनकी प्रतिमा लगाने का कार्य नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी के मार्गदर्शन में किया गया है। मै उनको बधाई देता हूँ नपाध्यक्ष, और सभी सभासदगण एवं यहां के निवासियों को जो ऐसी राष्ट्रपुरुष के नाम पर पार्क और प्रतिमा लगाने का कार्य किया है। यह बहुत सुंदर कार्य किया गया है, जिससे नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर संगठन पदाधिकारीगण, सभासदगण, एवं सम्मानित जनता जनार्दन की जन भागिता रही।
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*