July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर25फरवरी24* राष्ट्रीय संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज को भावपूर्ण विनयंजलि दी गई*

मिर्जापुर25फरवरी24* राष्ट्रीय संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज को भावपूर्ण विनयंजलि दी गई*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक

मिर्जापुर25फरवरी24* राष्ट्रीय संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज को भावपूर्ण विनयंजलि दी गई*

आज दिनाक 25/2/24 को आदर्श जैन बाल मंदिर बाजीराव कटरा में पारसनाथ दिगम्बर जैन सभा के द्वारा राष्ट्रीय संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज को भावपूर्ण विनयंजलि दी गई सभा मे वक्तो ने आचार्य श्री के जीवन के बारे मे बताते हुए एवं उनके आदर्श पर चलने के लिए कहा ।आचार्य श्री 16 वर्ष की आयु में ही मुनि दीक्षा ले ली थी और 22 वर्ष की आयु में आचार्य पद की उपाधि से नवाजा गया आचार्य श्री ने बहुत सारे हॉस्पिटल,शिक्षण संस्थान और हजारो गौशाला का निर्माण कराया और आचार्य श्री ने हथकरघा , कालीन जेसे उद्योगो की योजना चलाई जिससे गरीब, असहाय एव्ं जेलों में रह रहे लोगों को दरी की कड़ाई, बुनाई के कार्यो मे लगकर वे भी अपना जियोपार्जन कर सके ।आचार्य श्री जैनों में ही नही सभी धर्मों में पूजनीय थे ।आचार्य श्री ने सभी मनुष्य को सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात बोली।ओर सभी जीवों पर दया करने के लिए कहा ।आचार्य श्री की समाधि 18/2/24 को हुई जिससे जैनो समाज में बहुत दुखी है
सभा में उपस्थित जैन समाज के अध्यक्ष मनोज जैन, प्रबंधक संजीव कुमार जैन, और रिषभ कुमार जैन,आनन्द जैन, Mzp PWD इन्जीनियर अनिल जैन,महावीर जैन,विकास जैन,प्रियंका जैन,किरण जैन,सपना जैन,मोना जैन आदि उपस्थित थे

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.