मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:24 दिसम्बर 24 *क्रिसमस पर्व को देखते हुए की गई छापेमारी*
एफ0एस0डी0ए0 ने छापामार कार्यवाही कर जाॅच हेतु नमूना सग्रह किया।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सेक्टर-सी अलीगंज लखनऊ के पत्र संख्या-7331/एफ0एस0डी0ए0/क्रि0अभि0/2024-25 दिनांक 20.12.2024 एवं जिलाधिकारी मीरजापुर के आदेश के अनुपालन में आम जनमानस को क्रिसमस पर्व के अवसर पर शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने तथा मिलावटखोरी को रोकने के उद्देश्य से आज दिनांक 24.12.2024 को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर खाद्य पदार्थ केक, क्रीम कोकोआ पाउडर, चाॅकलेट सिरप, ऐसेन्स, फ्लेवरिंग ऐजेन्ट, क्रीम में प्रयुक्त होने वाले कलर तथा बाजार में बिकने वाले विभिन्न प्रकार के रेडी टू मेक केक मिक्स एवं बेकरी उत्पाद आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् डा0 मंजुला सिंह, के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसके तहत जनपद मीरजापुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से कुल आठ (08) नमूना (06 केक, 01 रस्क व 01 चटपटा भेल) आदि संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोेगशाला प्रेषित किया गया।
नमूना कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् डा0 मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नरेश नारायण झां व खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश मौर्य, ओंकारनाथ यादव, रविशेखर कुशवाहा, विवेक कुमार मौेर्य और सन्दीप श्रीवास्तव उपस्थित रहें। सहायक आयुक्त (खाद्य)- ने बताया कि मिलावटखोरी होने की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद में खाद्य सचल दल लगातार भ्रमणशील रह कर निरन्तर जाॅच एवं छापेमारी की जायेगी। नमूनो को जाॅच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

More Stories
अयोध्या 3सितम्बर 25**सपा ने निषाद समाज को जो दिया उसे भाजपा ने कर दिया खत्म -लौटनराम निषाद*
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली*बुधवार, 03 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*