मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:24 जनवरी 25 *उपजिलाधिकारी के कार्यवाही से हड़कंप*
मिर्जापुर उत्तर प्रदेश उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र ने शासकीय कार्यों में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के आरोप को गंभीरता से लेते हुए हरगढ़ 96 के लेखपाल प्रेम प्रकाश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। इनके द्वारा खसरा feeding, e_khasra feeding, अंश निर्धारण आदि जैसे शासकीय दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा था। इनके द्वारा Digital Crop Servey का कार्य नहीं किया जा रहा था। लेखपाल प्रेम प्रकाश तिवारी पर आम लोगों की समस्याओं गंभीरता नहीं लेने उच्च अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन करने सार्वजनिक /ग्राम पंचायत की संपत्ति तालाब , नाली , बंजर भूमि ,की सुरक्षा न करने एवं भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फार्मर रजिस्ट्री में रुचि नहीं लेने का था गंभीर आरोप ।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें