September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:21 सितम्बर 25 *विंध्याचल धाम में शारदीय नवरात्र मेले की तैयारी बैठक*

मिर्जापुर:21 सितम्बर 25 *विंध्याचल धाम में शारदीय नवरात्र मेले की तैयारी बैठक*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:21 सितम्बर 25 *विंध्याचल धाम में शारदीय नवरात्र मेले की तैयारी बैठक*

मिर्जापुर*नगर के बड़ी बसही स्थित सेमफोर्ड स्कूल में आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शारदीय नवरात्रि के पूर्व मेला सकुशल सम्पन्न कराने हेतू बैठक की गई। कल से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र मेले की तैयारी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर नीतेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को नवरात्रि मेले में व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देशित किया और सभी को अपना उत्कृष्ट सहयोग के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान सिविल डिफेंस की टीम भी मौजूद रही और जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग भी अपना सहयोग देकर व्यवस्था में भागीदार बने। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेले को 10 जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है और 250 सीसीटीवी कैमरों के सहारे सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। मंदिर से गंगा घाट तक बैरिकेडिंग की गई है। आशा है कि पहले दिन 3 लाख से ज्यादा भक्तों के आने का अनुमान है। आज शाम 5 बजे से मेला ड्यूटी प्रारम्भ हो जाएगी। और भोर में मंगला आरती के बाद से भीड़ बढ़ना शुरू हो जाएगा।

Taza Khabar