मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:20 मार्च 25 *निजीकरण की सारी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की*
*विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश*
*मुख्यमंत्री पारदर्शिता की बात कर रहे हैं और बिजली के निजीकरण की सारी प्रक्रिया में चल रहा है भ्रष्टाचार : बुलंदशहर और गाजियाबाद की बिजली पंचायत में निजीकरण रद्द करने की मांग*
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज बुलंदशहर और गाजियाबाद में आयोजित बिजली पंचायत में बिजली के निजीकरण के पीछे भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की सारी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की गई। आज बिजली कर्मचारियों ने प्रदेश के सभी जनपदों और परियोजनाओं पर निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन जारी रखा।
संघर्ष समिति ने निजीकरण के पीछे हो रहे भ्रष्टाचार और आम उपभोक्ताओं को होने वाली तकलीफों को उजागर करने के लिए 09 अप्रैल को लखनऊ में विशाल रैली की तैयारी शुरू कर दी है। इसके पहले 24 मार्च को मेरठ में और 29 मार्च को वाराणसी में बिजली महा पंचायत आयोजित की जाएगी।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि जहां एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी सभी कार्यों में पारदर्शिता की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पारदर्शिता के सिद्धांत को ताक पर रखकर बिजली के निजीकरण हेतु भ्रष्टाचार से ओतप्रोत होकर कार्य कर रहा है।
संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन बिडिंग की सामान्य प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहा है और निजीकरण करने हेतु इतना उतावला है कि कनफ्लिक्ट आफ इंटरेस्ट की अनदेखी कर ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने हेतु बीड खोली जा रही है।
संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण के पीछे बड़े भ्रष्टाचार से प्रदेश की आम जनता को अवगत कराने के लिए संघर्ष समिति ने हर जिले में बिजली पंचायत करने का निर्णय लिया है। आज बुलंदशहर और गाजियाबाद में बिजली पंचायत आयोजित की गई। गाजियाबाद की बिजली पंचायत में गाजियाबाद नोएडा और हापुड़ के बिजली कर्मचारी सम्मिलित हुए।
बुलंदशहर और गाजियाबाद की बिजली पंचायत में एक प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार से मांग की गई है की पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के 42 जनपदों कि आप वैधानिक ढंग से की जा रही निजीकरण की प्रक्रिया तत्काल निरस्तकी जाए।
आज वाराणसी, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, आजमगढ़, बस्ती, अलीगढ़, मथुरा, एटा, झांसी, बांदा, बरेली, देवीपाटन, अयोध्या, सुल्तानपुर, हरदुआगंज, पारीछा, ओबरा, पिपरी और अनपरा में विरोध सभा हुई।
आज की विरोध सभा में इंजीनियर दीपक सिंह विनीत मिश्रा अंशु कुमार पांडे दीपक कुमार राजेश गौतम विनोद कुमार प्रदीप कुमार सुनील कुमार राम सिंह प्रमोद कुमार पंकज कुमार विनय कुमार गुप्ता अमित सिंह आदि मौजूद रहे
More Stories
लखनऊ1अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 12 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अमेरिका1अगस्त25*अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने का समय आ गया है–कैरोलिन लेविट
कर्नाटक1अगस्त25*🔯रेप केस में दोषी पाया गया पूर्व पीएम देवेगौड़ा का पोता प्रज्वल रेवन्ना, कोर्ट में ही रोने लगा..!*