मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:20 फरवरी 25 *शारीरिक दक्षता की दौड़ में 878 पुरुष अभ्यर्थी सफल एवं 106 अभ्यर्थी असफल*
*उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023* की *शारीरिक दक्षता परीक्षण(PET)* जो दिनांक-10-02-2025 से दिनांक-27-02-2025 तक होना प्रस्तावित है! वाहिनी मुख्यालय 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर मे आज दिनांक 20 फ़रवरी 2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ सेनानायक विकास कुमार वैद्य 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर की उपस्थिति एवं परीक्षा बोर्ड मे नामित सम्मानित टीम के सदस्यों की उपस्थिति में आज दसवे दिवस नामित 1050 पुरुष अभ्यर्थी मे 984 उपस्थित हुए उपस्थित अभ्यर्थीयो की दौड़ कराई गईं जिसमे 878 पुरुष अभ्यर्थी सफल एवं 106 अभ्यर्थी असफल रहें ! दसवे दिवस का आयोजन सकुशल सम्पन हुआ!
उपरोक्त कार्यक्रम मे वाहिनी शिविरपाल कल्पनाथ राम, एवं ड्यूटी मे लगाए गए अधिकारी/जवान उपस्थित रहें!
यह जानकारी मु0आ0 विनय कुमार शाखा 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर ने दी।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया