मिर्जापुर से बसन्त कुमार की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:19 जनवरी 25 *प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी के निधन से शोक में व्यापारी*
मिर्जापुर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी राजश्री पैलेस एवं तमाम छविग्रीहो के मालिक व्यापार मंडल के प्रांतीय सदस्य नीरज अग्रवाल जी का आज कुछ घंटे पहले हृदय गति रुकने से मृत्यु की सूचना प्राप्त हुआ उनके आकस्मिक मृत्यु कि अचानक सूचना प्राप्त होने पर मन काफी दुखी मर्माहत और स्तब्ध है। नीरज जी बहुत ही सरल मृदुभाषी हंसमुख और व्यवहार कुशल व्यापारी थे व्यापारियों से और समाज में सभी से उनका मित्रवत संबंध रहता था इस दुखद सूचना से समस्त व्यापारियों का मन आहत है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल परिवार मिर्जापुर का समस्त व्यापारी समाज अपने प्रांतीय सदस्य को भावपूर्ण अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
ईश्वर मृतक आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और बैकुंठ प्रदान करें एवं नीरज जी के पूरे परिवार को इस गहरे सदमे और दुख को सहन करने की असीम शक्ति प्रदान करें ।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल मिर्जापुर परिवार एवं मिर्जापुर का व्यापारी समाज नीरज जी की मृत्यु पर उनके परिवार के साथ शोकाकुल है।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*