मिर्जापुर से कमला कान्त की रिपोर्ट यूपी आजतक _
मिर्जापुर18मार्च25*दलित एवं नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के वीडियो वायरल किये जाने के सम्बंध में।
मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली थाना अंतर्गत खरहरा गांव में दलित एवं नाबालिग बालिका से नामजद युवक द्वारा दुष्कर्म के उपरांत अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने की शिकायत पुलिस अधिकारियों से करते हुए पीड़िता के परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि इलाकाई पुलिस ने इस मामले में कुछ दिनों पूर्व समझौता भी करा दिया था किंतु आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर पीड़िता का अश्लील वीडियो लगातार वायरल किए जाने की लिखित शिकायत करते हुए पीड़िता के परिजनों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से फरियाद की है
More Stories
बिजनौर27अप्रैल25*आतंकी हमले के मृतकों को मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया में दी श्रद्धांजलि।
करनाल27अप्रैल25*विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*
अलीगढ़27अप्रैल25*PM अमृत योजना और CM ग्रेड योजनाओं में धांधली।