मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:16 सितम्बर 25 *पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में छात्र-परिषद का अलंकरण समारोह संपन्न*
आज दिनांक 16 सितंबर 2025 को मीरजापुर स्थित पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में छात्र-परिषद का अलंकरण समारोह संपन्न हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मीरजापुर) नितेश सिंह समारोह के मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि के पधारते ही विद्यार्थियों के समवेत स्वागत-स्वर विद्यालय परिसर गूंज उठा।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह ने मुख्य अतिथि का हरित पौधे से स्वागत किया तथा स्मारक के रूप में विद्यार्थी के द्वारा निर्मित चित्र भेंट किया। तदुपरांत शिवाजी, टैगोर, अशोक और रमन सदनों के छात्र-समूहों ने मनोहारी परेड में मुख्य अतिथि को सलामी दी।
परेड के पश्चात् मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं के इतर-इतर वर्गों का नेतृत्व करने के लिए चयनित विद्यालय कप्तान, विद्यालय उपकप्तान एवं विद्यालय खेल-कूद कप्तान को बैज़ तथा सेश प्रदान किए तथा सबका परिचय पूछा। उज्ज्वल पांडेय, वसुधा पांडेय, राजीव तिवारी, जाह्नवी मिश्रा, अभिषेक गौतम, अनुप्रिया विद्यालय स्तर के पदाधिकारी चुने गए।
चारों सदनों के पदाधिकारियों को विद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय सिंह, सदनों के अध्यक्ष प्रिया शर्मा, हेमलता चंचल, नीलम मालवीय, सीमा प्रजापति, प्रीति फिर, अमरेश सिंह, राजीव कुमार पटेल ने बैज़ प्रदान किए।
अपने संबोधन में नितेश सिंह ने एकलव्य और अर्जुन की चर्चा करते हुए शिक्षक और विद्यार्थी जीवन के महत्व को बच्चों के समक्ष रखा तथा आशा व्यक्त की कि बच्चे अकादमिक शिक्षा एवं खेलकूद शिक्षा को भली-भांति ग्रहण करके अपने जीवन को सफल एवं उद्देश्यपूर्ण बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय सिंह ने धन्यवाद-ज्ञापन वक्तृता में विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।