August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर15जुलाई24*परिवार नियोजन के तहत सारथी वाहन हुआ रवाना*

मिर्जापुर15जुलाई24*परिवार नियोजन के तहत सारथी वाहन हुआ रवाना*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर15जुलाई24*परिवार नियोजन के तहत सारथी वाहन हुआ रवाना*

10 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाने पर होगा जोर

मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से परिवार नियोजन के तहत सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से दो सारथी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अजय ने दी।

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक ने बताया कि सीएमओ कार्यालय से दो सारथी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। झण्डी दिखाने का कार्य अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वीरेन्द्र चौधरी ने किया। परिवार नियोजन के तहत जिले के 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रए 56 प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों समेत 326 उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जा रहा है। इस अवसर पर नवदम्पत्ति को परिवार नियोजन के साधनों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया जायेगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सी0एल0 वर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य व उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार यह सारथी वाहन जिले के प्रत्येक मुहल्लों, चौराहो पर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी और जागरूकता के साथ ही साथ उनको आवश्यकता अनुसार सामग्री भी उपलब्ध कराने का कार्य करेगी।

उन्होने ने बताया कि शासन की ओर से मिले पत्र के अनुसार पिछले माह के सापेक्ष लाभार्थियों की हिस्सेदारी को 10 फीसदी बढ़ाने का है। परिवार नियोजन के तहत पिछली बार की अपेक्षा 10 फीसदी अधिक केन्द्रों पर भी आयोजित किये जा रहे है। यदि यह कम पड़ेगा तो निजी चिकित्सालयों को भी विभाग की ओर से इस अवसरों के लिए लिया जायेगा। विभाग की ओर से तैयार किये गये वीडियों को जिले में आयोजित होने वाले वीएचएनडी व स्वच्छता पोषण दिवस पर मौजूद आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नव दम्पत्ति को परिवार नियोजन सम्बन्धी तरीकों के विषय पर प्रोत्साहित कर इन अवसरों पर आने के लिए प्रेरित करने का काम करेगी।

परिवार नियोजन के मनोज तिवारी के अनुसार योजना में शामिल होने के लिए तीन समूह के लोगों को प्रोत्साहित किया जाना है। पहले समूह में उन महिलाओं को रखा गया जिनका प्रसव 1 जनवरी 2020 के बाद हुआ है। दूसरे समूह में 1 जनवरी 2020 के बाद विवाहित दम्पत्ति और तीसरे चरण में उन दम्पत्तियों को शामिल किया गया है। जिनके तीन या उससे अधिक बच्चे हैं। इस कार्यक्रम के आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के विषय पर जागरूकता को बढ़ाना और स्वीकार्यता है। प्रसार.प्रसार व संवेदीकरण पर भी अत्यधिक जोर रहेगा। परिवार नियोजन के प्रसार.प्रसार के लिए होर्डिग, बैनर, पम्पलेट देने का भी कार्य किया जायेगा।

Taza Khabar