May 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:14 मई 25 *अध्यापकों ने बच्चों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य कामना की*

मिर्जापुर:14 मई 25 *अध्यापकों ने बच्चों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य कामना की*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:14 मई 25 *अध्यापकों ने बच्चों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य कामना की*

दिनांक 13/05/2025 को निर्गत केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, प्रयागराज द्वारा कक्षा 10वीं तथा 12वीं 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें शेमफोर्ड स्कूल ने पूर्व की भाँति इस वर्ष भी शत प्रतिशत परिणाम के साथ जिले के शीर्ष पर अपना कीर्तिमान स्थापित करते हुए शिक्षा जगत में एक आदर्श स्थापित किया है। शीर्ष वरीयता में निम्नलिखित बच्चों ने जिला स्तर पर अपना परचम लहराया है:-
कक्षा 10वीं के टापर्स
सत्यम पटेल 98%
रत्नेश कुमार 95.6%
अमृतांशी मौर्या 95.4%
अथर्व गुप्ता 95%
श्रेयांश ओझा 94%
मोहम्मद तौकीद 90.2%
अर्पिता मिश्रा 90.2%
कक्षा 12वीं के टापर्स
दिव्य श्री सिंह 96%
जुनैरा अली 95.8%
संस्कृति दुबे 94.8%
मान्या बरनवाल 93.8%
क्षितिज दुबे 92%
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक द्वय विवेक बरनवाल, शिप्रा बरनवाल, प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पाण्डेय, हेड कोआर्डिनेटर सन्तोष कुमार सिंह, कोआर्डिनेटर संगीता शर्मा, संतोष विश्वकर्मा, दानिश रजा जैदी, मोहम्मद इरशाद, अनिल यादव, सैयद मुषिर अब्दुल्ला, शर्मिला सिंह, सोनी रावत, लवकुश शुक्ला, राम आसरे, शबाना परवीन, अनुज बरनवाल, प्रभात पाण्डेय, ओम प्रकाष दुबे, मुकेष तिवारी समेत सभी अध्यापकों ने बच्चों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर अपने परिवार, विद्यालय, समाज और राष्ट्र के उन्नयन हेतु अग्रसर रहते हुए सदैव शीर्ष पर रहने का आषीर्वाद दिया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.