मिर्जापुर14अप्रैल25 जिले के एक होटल में एक प्रदर्शनी का
आयोजन विभा वैद्य के द्वारा किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक पेंटिंग को प्रदर्शित किया गया। बातचीत के दौरान विभा वैद्य ने कहा कि जो विभिन्न प्रकार की पेंटिंग लगाई गई है हर पेंटिंग एक संदेश देती हैं जैसे कि आज के भागम-भाग ज़िंदगी में हम सब अपने समय को किसी ना किसी काम में व्यस्त रखते हैं। इसके साथ कुछ समय शान्ति से व्यतीत करने के लिए भी निकलना चाहिए इसके लिए कला का माध्यम सबसे प्रभावशाली माध्यम होता है। और कला के द्वारा ही हम कुछ नया भी कर सकते हैं, और इसके माध्यम से हम लोगों की जीवन शैली में भी बदलाव ला सकते हैं। इस प्रदर्शनी में शहर के बहुत से लोग आए।
More Stories
पूर्णिया बिहार23जुलाई25* प्रशांत किशोर ने मोदी के मोतिहारी को मुंबई बनाने वाले बयान पर कसा तंज
मिर्जापुर23जुलाई25*अमेरिका में मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगी मीरजापुर की वर्तिका,
प्रयागराज23जुलाई25*प्रयागराज की निष्ठा केशरवानी का सलेक्शन अनुपमा सीरियल में हुआ*