मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:12दिसम्बर24*धान खरीद केंद्र का किया औचक निरीक्षण*
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार एवं एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ल के निर्देश पर एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने धान खरीद केंद्र का किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण में धान क्रय केंद्र में व्याप्त अनियमितता की जानकारी होने पर एसडीएम सदर ने कहा कि यदि कोई किसान मध्यस्थ पाया गया तो होगी केन्द्र प्रभारी पर FIR की कार्यवाही होगी , जिससे धान खरीद केन्द्रों पर हड़कंप मच गया, मंडी स्थित सभी 6 धान खरीद केंद्र एवं FCI के एक धान खरीद केन्द्रों पर किया औचक छापेमारी, मंडी केंद्र पर सिर्फ लालगंज के किसानों का विवरण मिलने पर आश्चर्य हुआ जिसके कारण जांच के आदेश भी दिया, पिछले पांच दिनों में जिन किसानों से खरीद हुई उसकी सूची एसडीएम ने तलब की, SDM सदर के सख्त निर्देश, व्यापारी से सीधे खरीद करने पर क्रय केंद्र प्रभारी पर दर्ज होगी FIR
More Stories
वाराणसी12जुलाई25*वाराणसी में 65 मीटर से ऊपर गंगा का जलस्तर, दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो रही बढोत्तरी,
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।