December 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर10नवम्बर24*भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती मनाई गई*

मिर्जापुर10नवम्बर24*भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती मनाई गई*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर10नवम्बर24*भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती मनाई गई*

हैहैध्यवशीय जायसवाल समाज मीरजापुर द्वारा अपने कुल के अराध्य देवता राज राजेश्वर कार्तवीय भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती जायसवाल धर्मशाला मीरजापुर में भव्यता के साथ मनाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य स्वजातीय सामाजिक एक जुटता के साथ-साथ पौराणिक एवं ऐतिहासिक गौरव का पुर्नस्थापना हो । कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० जे०के० जायसवाल व मुख्य अतिथि
राजकुमार जायसवाल, मनोज जायसवाल (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर) द्वारा दीप प्रज्जवलीत करके किया कार्यक्रम में भजन, किर्तन व भव्य झॉकी की प्रस्तुती कलाजारो द्वारा की गयी । कार्यक्रम की संचालन महामंत्री एड० अलकार जायसवाल व धर्मदीप जायसवाल (युवा महामंत्री) द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में भगवान सहस्त्रबाहु की कृर्ति व शौर्य गाथा को समाज के सामने बताते हुए उनके अनेक नामो व उनके रण कौशल को भी बताया कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष कृष्णानन्द जायसवाल, नीलकण्ठ जायसवाल, विनोदं जायसवाल, महेश जायसवाल,
शिवशंकर
जायसवाल, जायसवाल, बबलू जायसवाल, साधना जायसवाल (महिला अध्यक्ष). डा० बबलू जासावाल, साधना जायसवाल (महिला अध्यक्ष), डा० मंजूलता जायसवाल, सीमा जायसवाल, नीता जायसवाल, महेन्द्र जायसवाल (अध्यक्ष जायसवाल समाज विंध्याचल), रमेश जायसवाल, आलोक जायसवाल, केदार जायसवाल, रविन्दर जायसवाल, भनगोहन सरंक्षक के रूप में एडवोकेट चन्द्र प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.